बीकानेरNidarindia.com
शहरी बस्तियों से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच रहे और चिकित्सा सेवाएं सभी के लिए सुलभ हों। यह कहना था जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का, वे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी।



उन्होंने गर्मी के मौसम में मौसमी बीमारियों की संभावनाओं के चलते पहले से ही अलर्ट मोड पर रहने, मच्छरों पर नियंत्रण के लिए गंबूसियां मछली जैसे जैविक तरीकों का प्राथमिकता से प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे टीवी पर स्वास्थ्य संदेशों के वीडियो प्रसारित करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सीवियर एनीमिक के साथ-साथ 7 से 10 हीमोग्लोबिन वाली गर्भवतियों की भी ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। अधिकाधिक डिलीवरी वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों व पीएचसी पर कोल्ड चैन बनाने के लिए रेफ्रिजरेटर की आपूर्ति की योजना तैयार करने के भी जिला कलेक्टर ने बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में बकाया भुगतानों को अगली बैठक तक निपटाने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी आयोजनों में जंक फूड की जगह मिलेट्स के व्यंजन देने की भी पैरवी की।
शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच व कवरेज बढ़ाने के लिए नए जनता क्लीनिक व आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला परिषद सोहन लाल ने बिंदुवार स्वास्थ्य कार्यक्रमों व सेवाओं की समीक्षा की। निशुल्क जांच योजना के तहत सभी आवश्यक जांचें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जहां भी सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध हो वहां जांच सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक स्टाफ समायोजन करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर को दिए। डॉ तंवर ने एजेंडा वार स्वास्थ्य सेवाओं और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत की।
आरसीएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य व टीकाकरण जबकि डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने आयुष्मान आरोग्य योजना की प्रगति बताई। जिला टीबी अधिकारी डॉ.सीएस मोदी ने निशुल्क दवा, निशुल्क जांच योजना तथा टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ अनुरोध तिवारी व एविडेंस एक्शन के सुनील सिंह की ओर से टीकाकरण और एनीमिया मुक्त राजस्थान विषय पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सुनील हर्ष, डॉ.सुनील बोथरा, डॉ.गौरी शंकर जोशी, एडीईओ सुनील बोड़ा, डीपीओ सुशील कुमार, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह चारण, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारियों सहित चिकित्सक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



