बीकानेरNidarindia.com
गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका में एक बार फिर से मिठाई, मावा सहित पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं।
जिले के खाद्य सुरक्षा दल मंगलवार को गंगाशहर उपनगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर कई वस्तुओं के नमूने लिए।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रण इकबाल खान और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मोहित सिंह तंवर के निर्देशन मे मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल की ओर से बीकानेर घड़सीसर रोड स्थित बालाजी सेल्स एजेंसी पर निरीक्षण किया। साथ ही खाद्य नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।
यहां से टोमेटो केचप और चाय पत्ती के तीन नमूने लिए गए। पुराना बस स्टैंड गंगाशहर पर रामजी स्वीट्स का निरीक्षण कर गुलाब जामुन, रसगुल्ला, मीठा मावा, कुकीज व काजू कतली के नमूने लिए गए और बोथरा चौक गंगाशहर से श्री गणपति स्टोर से ऑरेंज स्क्वेस का नमूना लिया। नमूनो को जाँच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाया गया है। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश गोदारा, श्रवण कुमार वर्मा व सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।