बीकानेरNidarindia.com
चैत्र नवरात्रा में देवी माता की पूजा-अर्चना का खास महत्व है। इन दिनों मां के जयकारों से देवी मंदिर गूंजायमान है।
मंगलवार को नवरात्रा की अष्टमी मनाई जाएगी। इस अवसर पर मां का विशेष शृंगार पूजन किया जाएगा। लापसी का भोग लगाया जाएगा। कन्याओं को भी भोजन कराया जाएगा। घरों में भी अष्टमी का विशेष पूजन किया जाएगा।
यहां चल रहे विशेष पूजन…
बीकानेर में नाणेचेजी मंदिर, सुजानदेसर स्थित काली माता मंदिर, नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर, बाला त्रिपुरा सुन्दरी माता मंदिर, श्रीरामसर रोड स्थित सच्चीयाय माता मंदिर, अमरसिंहपुरा और जयपुर रोड स्थित वैष्ण माताजी मंदिर, विजय भवन स्थित करणी माता मंदिर सहित मंदिरों में इन दिनों नवरात्रा की धूम है। नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माताजी मंदिर पुजारी नृसिंह, राजकुमार व्यास ने बताया कि मंगलवार को अष्टमी के अवसर पर मां का विशेष शृंगार कर लापसी का भोग लगाया जाएगा।