बीकानेरNidarindia.com
लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल आज शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान रामपुरा बस्ती,व्यापारियान मोहल्ला,सीताराम भवन सहित कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं हुई। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस का गारंटी शब्द चुरा लिया और कांग्रेस के तर्ज पर गारंटी देने लगे। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा की सारी गारंटियां खोखली बाते हैं, झूठे वादे हैं।
प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि भाजपा जनता को झूठे वादे करके,ध्यान बंटाने वाली बातें बोलकर बरगलाया जा रहा है। ऐसे में सतर्क व सजग रहना है। इस बार परिवर्तन की इस लहर में कांग्रेस को चुनकर देश में लोकतंत्र को मजबूत करना है।