

बीकानेरNidarindia.com
चोरों के हौसले बुलंद है। बेखौफ होकर आसानी से अपनी वारदात को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज किया गया है। रामपुरा बस्ती निवासी परिवादी लालचंद वाल्मीकि ने रिपोर्ट लिखवाई है।
परिवादी का आरोप है कि 29 मार्च सुबह 7 से 30 मार्च शाम 9:40 तक उनके घर से अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। आरोप है कि चोर एक जोड़ी सोने के झुमर, तीन नग सोने के लोंग, चार नग चांदी का सिक्का, पांच जोड़ी चांदी की पाजेब, चांदी की तराजू, तीन नग सोने की अंगुठियां, सोने की कानों की जोड़ी, सोने की बाली, चांदी की अंगुठी कच्छुआ, दो हजार रुपए नकदी और एक मोटरसाइकिल (पेसन) चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 116
