रेलवे : चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, बीकानेर से दरबंगा के लिए दो फेरा ट्रेन 14 से... - Nidar India

रेलवे : चलेगी चार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, बीकानेर से दरबंगा के लिए दो फेरा ट्रेन 14 से…

बीकानेरNidarindia.com
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे लंबी दूरी की चार ट्रेनें चलाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (02 ट्रिप) ट्रेन संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल 14 से 21 अप्रेल तक (02 ट्रिप) बीकानेर से रविवार को रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल 15 से 22 अप्रेल तक (02 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को रात 11:30बजे रवाना होकर बुधवार को सुबह 08:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसमें 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड सहित कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04809/04810, भगत की कोठी( जोधपुर) -बैगलूुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) ट्रेन संख्या 04809, भगत की कोठी-बैगलुरू स्पेशल 21 से 27 अप्रेल तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन 11:30 बजे बैगलुरू पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल 23 से 29 अप्रेल तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से 4:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12:40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड,कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, धारवाड़, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तिपटूरू व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 सहित कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09609/09610, मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (02 ट्रिप) ट्रेन संख्या 09609, मदार-हावड़ा स्पेशल 14 से 21 अप्रेल तक (02 ट्रिप) मदार से रविवार को रवाना होकर सोमवार को ६:०० बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09610, हावड़ा-मदार स्पेशल 16 से 23 अप्रेल तक (02 ट्रिप) हावड़ा से मंगलवार को ०३:०० बजे रवाना होकर बुधवार को रात ०९:५५ बजे मदार पहुंचेगी। यह ट्रेन किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, वाया मिर्जापुर, पं. दीनदयाल, उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर व बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड सहित कुल 20 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 04811/04812, भगत की कोठी-कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन 18 व 27 अप्रेल को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से ०७:३० बजे रवाना होकर चौथे दिन 09:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04812, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 22 व 01 मई को (02 ट्रिप) कोयम्बटूर से 02:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में समदडी, मोकलसर, जालोर, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वांशिम, हिंगोली डेक्कन, पुर्णा जं., नान्देड, मुदखेड, निजामाबाद, कामारेड्डी, काचीगुडा, महबूबनगर, कर्नूलू सिटी, डोन, गुत्ती जं., यर्रगुंटला, कडपा, रेणिगुंटा, काटपाडी, जोलारपेट्टै, सेलम, इरोड व तिरूप्पूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड सहित कुल 22 कोच होंगे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *