बीकानेर : एसडीएम अस्पताल में हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन, प्रसूति विभाग में १५ साल बाद ऐसी सर्जरी होने का दावा... - Nidar India

बीकानेर : एसडीएम अस्पताल में हुआ बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन, प्रसूति विभाग में १५ साल बाद ऐसी सर्जरी होने का दावा…

बीकानेरNidarindia.com
राजकीय जिला अस्पताल (सैटेलाइट) में बुधवार को एक मरीज के बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन किया गया।

अस्पताल अध्यक्ष डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग मे कार्यरत डॉ मोनिका रंगा और टीम ने सफलतापूर्वक किया गया। डॉ.मोनिका रंगा के अनुसार 43 वर्षीय मरीज बीते काफी समय से पेटदर्द, कमरदर्द, अत्यधिक रक्त स्त्राव और कमजोरी से पीडि़त थी, जिसका कई साल से दवाइयों से इलाज किया जा रहा था लेकिन मरीज को इससे राहत नहीं मिल रही थी।

बीते महीने मरीज ने अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के आउटडोर में दिखाया तो उन्हें बच्चेदानी के ऑपरेशन की सलाह दी गई। इसके आधार पर मरीज की बच्चेदानी का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ और ऑपरेशन करने वाली टीम ने मरीज की हौंसला अफजाई की एवं शुभकामनाएं दी।

15 साल बाद अस्पताल में ऑपरेशन…
अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने का दावा है कि करीब 15 साल बाद एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बच्चेदानी निकालने जैसी जटिल और महत्वपूर्ण सर्जरी की गई है। इसके अलावा बीते माह से अस्पताल में लेबर रूम में प्रसव के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं में सुधार किया गया है। साथ ही अस्पताल में जटिल परिस्थितियों मे सिजेरियन ऑपरेशन भी निरंतर किए जा रहे हैं जिससे मरीजों को इन सेवाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना नहीं पड़ेगा।

साथ ही पीबीएम अस्पताल पर भी मरीजों का भार कम हो रहा है। एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय का लेबर रुम केंद्र सरकार की और से चलाए जा रहे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत “लक्ष्य” सर्टिफाइड है और ऐसे पूरे राजस्थान में गिने चुने ही लेबर रूम है जो सभी राष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं।

अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ.राजश्री चालिया ने बताया कि विभाग में निरंतर स्त्री एवं प्रसूति रोग से संबंधित परामर्श और शल्य क्रियाओं की सुविधाएं दी जा रही है। ऑपरेशन टीम के सदस्य डॉ.प्रवीण पेंसिया, नर्सिंग इंचार्ज संतोष, रामरतन, इंद्रपाल, सुदेश आदि नर्सिंग ऑफिसर के साथ साथ पूर्व अधीक्षक डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ.बी.के तिवारी, डॉ.गुलाब खत्री एवं डॉ समीर पंवार आदि चिकित्सक शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *