-आज बिश्नोई धर्मशाल में खुलेगा प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल का मुख्य चुनाव कार्यालय…





बीकानेरNidarindia.com
विधानसभा में हुई पार्टी की हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनावों को लेकर एक बार फिर से सक्रिय हो गई है। इस कड़ी में रविवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया।
इसके जरिए पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति, जीत के लिए सुझाव मांगे, साथ ही कार्यकर्ताओं से जीत का संकल्प लेने की बात कही। लोकसभा प्रत्याशी गोविन्दराम ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए चुनाव जीतने के लिए आवश्यक सुझाव लिए और रणनीतिक चर्चा की।

पूर्व काबिना मंत्री बुलाकीदास कल्ला ने कहा की बड़ा शानदार मौका है पार्टी ने गोविंदराम जैसे झुझारू और मेहनती व्यक्ति को टिकट दिया है। हर वक्त कार्यकर्ता के लिए मुस्तैद रहते है, ऐसे में मेरा सभी से एक ही अनुरोध है कि पूरी ईमानदारी के साथ हर बूथ से कांग्रेस को विजयी बनाए और बीकानेर पूर्व और पश्चिम में इनको जीताकर विधानसभा के चुनाव की हार का बदला ले।
कल्ला ने कहा कि राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार पर्ची की सरकार है। उनका कोई विजन नहीं हैं। उनको क्या करना है, ये दिल्ली से तय होता है। मोदी की गारंटी पर कल्ला बोले की रोजगार कहां है डिजिटल इंडिया की बात करने वाले भाजपाई भूल जाते है की ये फॉर्मेट भी कांग्रेस का है भाजपा सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने का कार्य करती है।
गोविंदराम मेघवाल ने कहा की में 36 कोम के लिए कार्य करता हूं, हर जाति समुदाय के हर जरूरतमंद के लिए सदैव कार्य करता रहा हूं। छात्र संघ जीवन से राजनीति कर रहा हूं, मेरा मकसद यही है कि किसी के हक और हकुक पर अगर चाबुक चल रहा है तो में उसको उसका हक दिलाऊ। मेघवाल ने कहा की भाजपा के पास गिनाने के लिए कोई कार्य नहीं है।
अपनी विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा की जिस सडक़ का उदघाटन हाल ही में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम ने किया उसका निर्माण मेरे कार्यकाल में करवाया गया है, बीते पिछले 15 साल से अर्जुनराम ने कोई कार्य विकास का नहीं किया। अर्जुनराम जनता को चीनी के धोरे दिखाते हैं। अब जनता इनसे ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग सिर्फ 19 अप्रैल तक पूरी मुस्तैदी से मतदाता को बूथ तक लाकर वोट डलवाओ बाकी काम आप मुझ पर छोड़ दो।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बीकानेर पूर्व और पश्चिम का कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मुस्तैदी से कार्य करेगा और पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए है मतदाता तक अपनी बात पहुंचाएगा।
देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा की कांग्रेस ने लोकसभा में कार्यकर्ताओं की पसंद का उम्मीदवार भेजा है। गोविंदराम हम सबके लिए सरलता से उपलब्ध होने वाले व्यक्ति है। इनको जीताकर हम अपने नेतृत्व को इस निरंकुश शासन के खिलाफ मजबूत कर सकते है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की बैठक को प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, मुकेश राजस्थानी, अब्दुल मजीद खोखर, हजारीमल देवड़ा, इंटक नेता रमेश व्यास, कामरेड हनुमान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, यूूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सेवादल प्रदेश संगठक कमल कल्ला, संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ,नवरतन व्यास, किशन ओझा, नंदलाल जावा, प्रफुल हटीला, महेंद्र कल्ला, अनिल कल्ला, देवेंद्र बिस्सा, श्रीलाल व्यास, ज्ञानप्रकाश बारासा, जयदीप सिंह, मनोज चौधरी ने संबोधित किया।
आज शाम बिश्नोई धर्मशाला में खुलेगा कार्यालय…
संगठन महासचिव नितिन वत्सस के अनुसार गोविन्दराम मेघवाल का मुख्य चुनाव कार्यालय पब्लिक पार्क स्थित विश्नोई धर्मशाला में बनाया गया है। इस उद्घाटन आज शाम को किया जाएगा। इस अवसर पर आठों विधानसभा के प्रत्याशी और प्रमुख कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।


 
	
	
	
	 
				 
													




