आस्था : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, सुबह लेकर देर रात तक बही भक्ति की सरिता, शिवरात्रि पर हुई शिव आरधना... - Nidar India

आस्था : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, सुबह लेकर देर रात तक बही भक्ति की सरिता, शिवरात्रि पर हुई शिव आरधना…

बीकानेरNidarindia.com
‘हर हर महादेव…ओम् नम: शिवाय…जय शंकर…की करतल ध्वनि से शुक्रवार को शिवालय गूंजायमान थे। अवसर था महाशिव रात्रि पर्व का। आस्थावान श्रद्धालुओं ने देर रात तक शिव की आराधना की।

मध्य रात्रि से अल सुबह तक चार आरती की गई। मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतारें रही। लोगों ने महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान, घृताभिषेक से अभिषेक किया। महारुद्राभिषेक कर शिव को रिझाया। मंदिरों में भक्ति संगीत के आयोजन हुए।

पूगल रोड स्तिथ प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर मे रुधराभीषेक करते हुए ।
भट्ठड़ों का चौक स्थित अचलेश्वर महादेव।

इन मंदिरों में रही भीड़…
शहर में शिवबाड़ी स्थित शिव मंदिर, हर्षोल्लाव स्थित अमरेश्वर, धरणीधर, महानंद महादेव, करमीसर रोड स्थित काशी विश्वनाथ, लालगढ़ स्थित मार्केण्डेश्वर, भूतनाथ, जस्सोलाई स्थित जनेश्वर मंदिर परिसर, पातालेश्वर, बारहगुवाड़ के जबरेश्वर, आचार्यों की बागेची, गंगाशहर में केदारनाथ, मरुनायक चौक के नाटेश्वर, केईएम रोड, हनुमान हत्था के बारह महादेव सहित शिव मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

फोटो: एसएन जोशी

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *