बीकानेर : राजस्थान तपस्वियों की धरती है, एमजीएसयू के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण, प्रदेश के दार्शिनिक स्थल देखे... - Nidar India

बीकानेर : राजस्थान तपस्वियों की धरती है, एमजीएसयू के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण, प्रदेश के दार्शिनिक स्थल देखे…

बीकानेरNidarindia.com
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के स्ववित्त पोषित राजस्थानी विभाग के विद्यार्थियों के समूह ने राजस्थान के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलो का किया शैक्षिक भ्रमण यात्रा को विभाग प्रभारी डा .धर्मेश हरवानी और सह प्रभारी डा. संतोष शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा संयोजक डा.नमामी शंकर आचार्य ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध करणी माता के मंदिर के दर्शन करने बाद पैनोरमा का अवलोकन किया। जहां मां करणी के जीवन व्रत के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई। अतिथि व्याख्याता रामावतार उपाध्याय ने बताया कि मुकाम और समराथल का भ्रमण किया।

जहां भगवान जम्भेश्वर के जीवन के बारे में गहराई से जानते हुए पर्यावण और जीव सुरक्षा के महत्व को समझा जो राजस्थानी साहित्य में रची गई भगवान जम्भेश्वर द्वारा जंभवानी में संकलित है, माता के दरबार मे पुजारी ने बताया कि हमारे देवी देवताओं का तप, समाजसेवा का कार्य हमारे लिए अनुकरणीय हैं विद्यार्थियों का समूह प्रथम पर्यावरणीय वैज्ञानिक और बिश्नोई समाज के आराध्य गुरु जम्भेश्वर भगवान की पावन स्थली मुकाम ओर समराथल पहुंचे और गुरुजी के दर्शन किए।

मुकाम पीठाधीश्वर ने बताया कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने लक्ष्यों के प्रति एकाग्रता रख कर अपने से उच्च आदर्शो का अनुकरण करना चाहिए। यात्रा में सहयोगी के रूप में राजेश चौधरी और प्रशांत जैन शामिल रहे। साथ ही छात्र नेता भवानी तंवर ,राजुनाथ सहित समस्त विभाग के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *