पुष्करणा सावा-2024 : अनुदान के लिए अब कर सकेेंगे ऑफ लाइन आवेदन, राज्य सरकार ने दी सहमति,पुष्टिकर सावा समिति के पदाधिकारियों ने लिया शहर में व्यवस्थाओं का जायजा, परकोटा में शुरू हुए सडक़ मरम्मत सहित अन्य काम - Nidar India

पुष्करणा सावा-2024 : अनुदान के लिए अब कर सकेेंगे ऑफ लाइन आवेदन, राज्य सरकार ने दी सहमति,पुष्टिकर सावा समिति के पदाधिकारियों ने लिया शहर में व्यवस्थाओं का जायजा, परकोटा में शुरू हुए सडक़ मरम्मत सहित अन्य काम

बीकानेरNidarindia.com पुष्करणा समाज के सामूहिक सावे पर भीतरी परकोटे में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे। इसके लिए पुष्टिकर सावा समिति सक्रिय हो गई है। बुधवार देर रात तक समिति के पदाधिकारी शहर की तंग गलियों से लेकर मोहल्लों तक पहुंचकर जायजा लिया।

साथ ही समिति की मांग पर राज्य सरकार ने सामूहिक सावे में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना 2021 के ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया के सरलीकरण का कार्य किए जाने के कारण अब वधु को मिलने वाले अनुदान के लिए 31 मार्च 2024 तक ऑन लाइन के स्थान पर ऑफ लाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसकी सहमति आज आयुक्तालय, महिला अधिकारिता विभाग के आयुक्त ने जारी कर दी है।

इस दौरान नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता भी साथ रहे। समिति के सदस्यों ने गुरुवाार दोपहर को भीतरी परकोटे में सडक़, नालियां, रोड लाइट, बिजली सहित व्यवस्थाओं को सुचारु कराने के लिए समिति के सदस्य और पदाधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे।

इस दौरान कोषाध्यक्ष अनिल पुरोहित, दुर्गाशंकर व्यास, त्रिलोक नारायण पुरोहित, रामचंद्र ओझा, शिवराज व्यास, सत्तू छंगाणी, नगर विकास न्यास के कनिष्ठ अभियंता रामजस पूनिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता तुषार बोहरा भी मौजूद रहे। समिति के सचिव वीरेन्द्र किराड़ू ने बताया कि इस दौरान सदाफतेह, बारहगुवाड़, रुघनासर कुआं आदि क्षेत्रों का जायजा लिया गया। गौरतलब है कि समिति की मांग को नगर विधायक जेठानंदन व्यास ने सीएम तक पहुंचाया था। इस पर कार्रवाई करते हुए अनुदान आवेदन को सरल किया गया है।

पीएनबी बैंक का खुलेगा काउंटर…

समिति के कोषाध्यक्ष अनिल पुरोहित के अनुसार 13 और 14 फरवरी को मोहता चौक और सूरदासाणी बागेची में पंजाब नेशनल बैंक का काउंटर खोला जाएगा। ताकि जिन घरों में शादियां होनी है, वो लोग आसानी से नोटों की गड्डियां ले सकें। इसके लिए विवाह पत्रिका और आधार कार्ड देना होगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *