बीकानेरNidarindia.com
आम परिवादी अब ऑन लाइन माध्यम से भी पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख सकेंगे। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। इसके लिए बीकानेर जिले में भी ई-जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू की गई है। सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने पत्रकारों के समक्ष जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से हर व्यक्ति तक सुशासन पहुंचाने के लिए नावाचार किया जा रहा है। डीजीटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
यह सप्ताह में एक दिन मंगलवार (सुबह 12 से 02 बजे तक) निश्चित किया गया है। आवश्यकतानुसार इसे बड़ाया जा सकता है। उक्त माध्यम से दूर-दराज के परिवादियों, महिला और बुजुर्गों को विशेष रूप से अपनी शिकायत,परिवाद देने सुविधा होगी। इस ई-जनसुनवाई के लिए व्हाट्स-अप हेल्पलाईन नम्बर 95304-14951 जारी किया गया है, उक्त व्हाट्स अप नम्बरों पर दिए गए गुगल फॉर्म में परिवादी अपनी जानकारी भरकर अपलोड कर सकेगा।
जन सुनवाई सैल की और से परिवादी की ओर से दिए गए मोबाइल नम्बरों पर एक ऑनलाईन लिंक भेजा जाएगा जिसके माध्यम से परिवादी सीधे जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर से रूबरू होकर अपनी परिवाद, समस्या रख सकेगा यह जानकारी परिवादी ऑनलाइन भरकर सबमिट करने पर जिला स्तरीय जनसुनवाई सैल की और से उक्त परिवाद पर कार्यवाही करते हुए परिवादी को उसके मोबाइल नम्बर पर जिला पुलिस अधीक्षक से जुडऩे के निण् एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसके माध्यम से परिवादी अपनी परिवाद, समस्या आदि साझा कर सकेगा।
पोस्टर का हुआ विमोचन…
इस दौरान ई-जन सुनवाई से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम,रमेश आईपीएस, वृत्ताधिकारी, सदर, दीपक शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर, प्यारेलाल शिवरान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला बीकानेर, ओमप्रकाश अति. पुलिस अधीक्षक, पीपीएसके, बीकानेर, शिवनारायण चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस, साईबर थाना, हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी, वृत्त नगर, सुखदेवसिंह उप अधीक्षक पुलिस एस.सी./एसटी, बीकानेर, विक्की नागपाल, मानव तस्करी प्रकोष्ठ, अनिल कुमार, उप अधीक्षक पुलिस, यातायात मौजूद रहे।