बीकानेरNidiarindia.com
अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस रखी है। बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत हुई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत वृत के वृताधिकारी अरविन्द कड़वासरा के सुपरविजन में हुई कार्रवाई में 20 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित रामचंद्र उर्फ लाभूराम बिश्नोई, निवासी गौड़ू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उपनिरीक्षक चंद्रजीत भाटी मामले का अनुसंधान कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, बीरबलराम, डालूराम, जगदीश प्रसाद, रामकुमार, महिपाल, सम्पतलाल आदि शामिल थे।
Post Views: 84