

बीकानेरNidarindia.com
सूर्य सप्तमी के उपलक्ष्य में सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में ‘सूर्य नमस्कार’ का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा निदेशक ने गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके अनुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को लेकर 2 फरवरी को सुबह 10 से 11 बजे तक डीओआईटी के ब्लॉक और जिला केन्द्रों पर वीसी आयोजित की जाएगी।
इसमें अधीनस्थ अधिकारी वीसी के माध्यम से उल्लेखित स्थान के केन्द्र पर वीसी में भाग लेेंगे और अधीनस्थ अधिकारी वीसी के माध्यम से मिलने वाले निर्देशों की पालना सुनिश्चित करानी होगी। यह आयोजन एक ही समय में एक साथ सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में होगा।
यहां होगी वीसी…
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जारी आदेशों के अनुसार शिक्षा संकुल, जयपुर स्थित केन्द्र में होने वाली वीसी में शासन सचिव, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, समग्र शिक्षा, निदेशक माध्यमिक और प्रारंम्भिक, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एनआइसी, उपनिदेशक शाला दर्पण, शासन एव समसा के अन्य अधिकारी भाग ले सकेंगे।
इसके साथ ही अतिरिक्त निदेशक एवं अन्य अधिकारी, निदेशालय माध्यमिक और प्रारम्भिक केन्द्र, जिला डीओआईटी केन्द्र, संबंधित संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा सीडीईओ और डीईओ माध्यमिक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, ब्लॉक डीओआईटी केन्द्र में सभी सीबीईओ, पीईईओ शामिल होंगे।
