एक्शन में पुलिस : रेंज में वांछित अपराधियों पर नकेल, चलाया विशेष अभियान  - Nidar India

एक्शन में पुलिस : रेंज में वांछित अपराधियों पर नकेल, चलाया विशेष अभियान 

बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में मादक पदार्थ तस्करों और वांछित अपराधियों पर नकेल डालने के लिए बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 963 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 231 टीमों ने कुल 931 स्थानों पर दबिश देकर 362 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इनमें 45 स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधी पकड़े गए।

सार्वजनिक स्थानों पर झगडऩे वाले इतने गिरफ्तार…

288 से अधिक ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शराब के नशे में आवगमन में व्यवधान पैदा करते, लोक शांति भंग करते हुए पाए गए। अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत 1 प्रकरण दर्ज कर 1 अपराधी गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 1 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट का दर्ज किया गया, जिसमें 2 अपराधियों से कब्जा से 5.200 किग्रा अफीम व 1 इनोवा कार बरामद की गई।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *