बीकानेर : ...तो इसलिए कहते है ‘छोटी काशी’, सर्द रातों में श्वानों को परोसा जा रहा है हलवा, नियमित चलता है सेवाकार्य... - Nidar India

बीकानेर : …तो इसलिए कहते है ‘छोटी काशी’, सर्द रातों में श्वानों को परोसा जा रहा है हलवा, नियमित चलता है सेवाकार्य…

बीकानेरNidarindia.com
बीकानेर शहर को छोटीकाशी भी कहते है। इसके कई मायने है, यहां निस्वार्थ सेवा का भाव लेकर कार्य करने वाले आस्थावान लोगों की कमी नहीं है। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ साथ ही जरुरतमंदों की सेवा की जाती है, तो बेजुबां पशु-पक्षियों के लिए भी सेवा का भाव रहता है।

उनकी सेवा के लिए भी यहां नियमित रूप से कई लोग, संस्थाएं इस कार्य में जुटे हैं। इन दिनों सर्दी का मौसम में है। ऐसे में कई मोहल्लों में स्वानों (कुत्तों) के लिए हलवा बनाकर उन्हें वितरित किया जा रहा है। यह सेवा कार्य पूरी सर्दी चलेगा।

परमार्थसेवा समिति के तत्वाधान में मोहता चौक में स्वानों के लिए हलवा बनाकर खिलाया जा रहा है। समिति की ओर से गायों के लिए हलवा और पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।

जन सहयोग से अविनाश व्यास, रूपेण जोशी,लक्ष्मीकांत, ललित जोशी सुनील ओझा, पवन जोशी, अभिषेक जोशी, अमित जोशी, अनिल ओझा, नरेश जोशी, सत्यनारायण जोशी सहित कई सक्रिय सेवादार भागीदारी निभा रहे हैं। भीतरी परकोटे के लगभग हर मोहल्ले में इन दिनों स्वानों, गायों और पक्षियों की सेवा के लिए इन तरह के आयोजन चल रहे हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *