बीकानेरNidarindia.com




दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से बीकानेर में कृष्ण कथा का आयोजन किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान 27 से 31 दिसंबर तक गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव-पार्वती मंदिर में होगा। इस संबंध में आज एक होटल में हुए संवाददाता सम्मेलन में संस्था के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाश नंद, साध्वी गोपिका भारती, रीना भारती ने पत्रकारों को बताया कि श्री कृष्ण कथा साध्वी दिवेशा भारती करेंगी।
इसका समय दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रहेगा। साध्वी गोपिका भारती ने बताया कि श्री कृष्ण भगवान की अलौकिक लीलाओं को प्रेरणादायक कथा के प्रसंगों की व्याख्या संगीमय होगी। स्वामी प्रेमप्रकाश ने बताया बुधवार को नरसिंह मेहता प्रसंग, गुरुवार को कृष्ण जन्म प्रसंग, शुक्रवार को द्रोपदी प्रसंग, शनिवार को नामदेव प्रसंग व रविवार को समापन पर रुक्मणि प्रसंग के साथ होगा। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल व मनीष सोनी और संत-साध्वियों के सान्निध्य में कथा के पोस्टर विमोचन किया गया।
