क्राइम : चोरों की धमाचौकड़ी, मुरलीधर नगर में बंद मकान को बनाया निशाना, दो स्थानों पर चोरी - Nidar India

क्राइम : चोरों की धमाचौकड़ी, मुरलीधर नगर में बंद मकान को बनाया निशाना, दो स्थानों पर चोरी

बीकानेरNidarindia.com
सर्दी बढऩे के साथ ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है। आए दिन मकानों, दुकानों और वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ताजे दो मामले मुरलीधर व्सास कॉलोनी के सामने आए है।

पहला मामला : रोशनीघर चौराह निवासी तरुण कुमार शर्मा ने नयाशहर थाने में दर्ज कराया है।  परिवादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अभी अपना नया मकान मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी सेक्टर में बनाया है। इस मकान में कुछ घरेलू सामान पड़ा है। मकान की सार संभाल करने के लिए २३ नवंबर परिवादी का पुत्र पुलकित शर्मा गया था। वहां पर मकान के मुख्य द्वार का ताला और अंदर तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे।

सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सामने आया कि 20नवंबर को रात 01:33 बजे दो नकाबपोश युवकों ने मकान के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। घर में सामान और सोफासेट बिखरा हुआ मिला। मकान की आलमारी में रखे नकद पांच हजार रुपए, दो चांदी की पायल, एक बिछुड़ी, लक्ष्मी पूजन में काम लिए गए चांदी के १० सिक्के वो अज्ञात चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रामभरोसी मीणा को सौंपी है।

दूसरा मामला : मुरलीधर व्यास कॉलोनी के डी-७०१ निवासी उमेश रांकावत ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि परशुराम द्वार चौराहे पर उनकी सरस बूथ दुकान है। वो तीन दिसंबर को दुकान बंद करके घर चला गया, ४ दिसंबर को किसी कारणवश दुकान खोली नहीं, लेकिन ५ दिसंबर को उसके पड़ौसी दुकानदार का फोन आया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। इसके बाद जब वो दुकान पहुंचे तो देखा दुकान के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान पैक करके बांधा हुआ था। दुकान के गले में रखे ६००-७०० रुपए और दुकान में बने मंदिर के गुल्लक से भी २१ हजार ७०० रुपए चोरी हो गए। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *