बीकानेरNidarindia.com
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की कल अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही लोगों में इसको लेकर रोष है। इस वारदात के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्टेट मीडिया पैनलिस्ट डॉ.सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कड़ी निंदा की है। यहां जारी एक बयान में शेखावत ने कहा है कि प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है जिसके चलते अपराधिक संगठित समूह पनप गए है। बीती सरकार के कुकर्मों और प्रशासनिक नियंत्रण के अभाव के चलते गैंगवार की हालत बने हुए है।
शेखावत ने कहा कि नई सरकार के समक्ष कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। शेखावत ने उम्मीद जताई है कि भाजपा राज में गुंडो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । शेखावत ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों के तुरंत गिरफ्तार कर उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। शेखावत ने कहा है कि गोगामेडी लंबे समय से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया, पुलिस सक्रिय रहती तो शायद इस अनहोनी से बचा जा सकता था।