बीकानेरNidarindia.com




उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर ऋषिकेश यार्ड में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण 05 से 12 दिसंबर तक श्रीगंगानगर-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एवं बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी और वहीं से आगमन करेगी। उत्तर
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 14815/14816, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन 05 से 12 दिसंबर तक ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान/आगमन करेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश- बाड़मेर ट्रेन बाड़मेर से 04 से 11 दिसंबर तक प्रस्थान करने वाली एवं ऋषिकेश से ि05 से 12 दिसंबर तक प्रस्थान करने वाली ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी और आगमन भी करेगी।
Post Views: 254
