बीकानेरnidarindia.com
गजनेर थाने में सडक़ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी नरसिंह वर्मा निवासी महाराजगंज, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले उसके गांव का पड़ौसी जितेन्द्र वर्मा २७ नवंबर को खाटू श्याम दर्शन के लिए कह कर गया था।
उसने २८ नवंबर को शाम करीब आठ बजे जितेन्द्र ने फोन किया वो बस में बैठकर आ रहा है, खाना बनाकर रखना। रात दस बजे बस में सवार होने के बाद फिर से उसने इतला दी थी कि वो रवाना हो गया है। लेकिन जितेन्द्र रात को परिवादी के पास नहीं पहुंचा, सुबह करीब आठ बजे परिवादी को सूचना मिली की राष्ट्रीय राज मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा है। परिवादी ने जब मौके पर जाकर देखा तो वो जितेन्द्र का ही शव था, जिसको हाइवे पर उतरते समय किसी अज्ञात वाहन ने संभवत टक्कर मार दी। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई।