दीपोत्सव : पांच दिवसीय दीपोत्सव कल से, शहर के इन बाजारों में गाडिय़ां ले जाने पर रहेगी पाबंदी - Nidar India

दीपोत्सव : पांच दिवसीय दीपोत्सव कल से, शहर के इन बाजारों में गाडिय़ां ले जाने पर रहेगी पाबंदी

-एसपी तेजस्विनी बाजारों में घूमी, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
बीकानेरNidarindia.com
पांच दिवसीय दीपोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। कल धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग जमकर खरीदारी करेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन भी चाक-चौबंद व्यवस्थाओं में जुट गया है।

खासकर मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार १० नवंबर धनतेरस से 13 नवंबर सुबह रामा-सामा तक बीकानेर के प्रमुख बाजारों में सिर्फ पैदल खरीदारों और राहगीरों को आवाजाही की अनुमति होगी।

इन बाजारों में गाडिय़ों को प्रतिबंधित किया गया। सिर्फ पासधारी विशेष वाहन ही पुलिस से सहमति लेकर गुजर सकेंगे। एसपी तेजस्विनी गौतम और जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को केईएम रोड सहित आसपास के बाजारों का पैदल जाजया लिया और व्यवस्थाओं को देखा।

इन बाजारों में रहेगी पाबंदी…
विशेष यातायात व्यवस्था के तहत कोटगेट से केईएमरो रोड, सार्दुलसिंह सर्किल। कोटगेट से सट्टा बाजार, लालजी होटल से रेलवे स्टेशन। अग्रसेन सर्किल, बोथरा कॉम्पलैक्स, कोयला गली।

यहां हो सकेगी पार्किंग…
रतनबिहारी पार्क, लक्ष्मीनाथजी की घाटी बड़ा बाजार, राजीव मार्ग, फोर्ट स्कूल, सार्दुल स्कूल, पाबू पाठशाला, त्यागी वाटिका। सेना के वाहनों की पार्किल सार्दुल सर्किल के पास होगी।

निकाला पैदल मार्च…
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ महात्मा गांधी मार्ग से कोटगेट तक पैदल मार्च कर दीपावली त्योंहार के मध्य नजर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा सभी सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद बंद रहे इसके लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाए। उन्होंने दिवाली बाजार के दौरान लगने वाली अस्थाई दुकानों के संबंध में भी समुचित व्यवस्थाएं करने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि खरीददारी के लिए पहुंचने वाले आमजन के सुगम आवागमन हेतु रास्ते खुले हों। निर्धारित सीमा तक ही दुकान में लगाई जाए यह सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना भी सुनिश्चित करवाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा इंतजाम देखे और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसरी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *