कोर्ट परिसर की पार्किंग और जमलसर गांव से बाइक उड़ाई, दो मामले दर्ज
बीकानेरNidarindia.com
बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए है।
पहला मामला सदर थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी धोबियों की प्रोल, सोनियों का चौक निवासी मदन गोपाल राठौड़(हाल रीडर-२ सीजेएम कोट, वर्तमान जिला एवं सेशन न्यायालय बीकानेर) ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनकी मोटरसाइकिल कोर्ट परिसर की पार्किंग अंडर ग्राउण्ड में खड़ी थी। जिसे 8 नवंबर को कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूसरा मामला : धानाको ढाणी, जयमलसर निवासी मनीराम ने नाल थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 30 अगस्त को उसने अपनी मोटरसाइकिल जयमलसर में नीम के पेड़ के नीचे सरपंच के घर के पास खड़ी की थी। थोड़ी देर बार देखा तो वहां से नदारद थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।