बीकानेरNidarindia.com
मूंगफली की खरीद करने के बाद रुपए देने से इंकार करने का एक मामला सामने आया है। नोखा के झाडेली निवासी परिवादी खेमाराम तर्ड पुत्र आदूराम जाट ने इस संबंध में जसरासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।



परिवादी ने पुलिस को बताया कि रोहिताश कुमार, निवासी बीदसर, लक्ष्मणगढ़, सुन्दरलाल मेघवाल, निवासी झाडेली ने धोखे से मूंगफली खरीद ली और रुपए देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 217
