डॉ.कल्ला ने चुनाव आयोग के लिए कही बड़ी बात, देखें वीडियो…





बीकानेरNidarindia.com
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीतू चौधरी ने कहा है कि आज ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) केन्द्र सरकार के विभाग, टूल की तरह से काम रही है। यह शर्मनाक है। चौधरी आज शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुई।
उन्होंने कहा कि आज जो स्वतंत्र संस्थाएं है, उनको आज भाजपा सरकार उनको टूल, अपने आयोग या अपने विभाग की तरह काम ले रही है। वो उस समय जब विधानसभा चुनावों में चंद ही दिन रह गए है। केन्द्र सरकार का यह कृत बेहद शर्मनाक है। ऐसा कहे कि आने वाले दिनों में देश के लिए एक काला इतिहास के रूप में जाना जाएगा।

जानबुझकर हैरसमेंट नहीं करें : कल्ला
प्रेस वर्ता में डॉ.बीडी कल्ला ने कहा कि चुनाव लड़ रहे उन लोगों को चुनाव आयोग जानबुझकर हैरसमेंट नहीं करें। उनके यहां पर छोपेमारी की जा रही है। इससे चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी का समय खराब हो रहा है। जांच में भी कुछ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि डोटासरा के यहां छापेमारी में क्या मिला, महज रेजगारी। तो एजेन्सियों को संवैधानिक और जिम्मेवारी से काम करना चाहिए।
प्रेस वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने भी विचार रखे। इस दौरा कर्नल शिशुपाल, जावेद पडि़हार, जिया उर रहमान, नितिन वत्सस मौजूद रहे।







