

बीकानेरNidarindia.com
मारपीट का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी प्रताप बस्ती, चौखूंटी फाटक समीप रहने वाले नाबिद हसन ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि20 अक्टूबर रात वो जिन्ना रोड स्थित अपने दोस्त की दुकान पर बैठा था।
इस दौरान हितेश नामक युवक आया और उसकी गाड़ी पर बैठा। परिवादी ने उसको उठने के लिए कहा तो वो गाली.गलौच करने लगा। आरोप है वो धमकी देकर चला गया लेकिन थोड़ी देर में ही वो कुल्हाड़ी लेकर वापस आया और परिवादी पर जान लेवा हमला करने आया, इसी बीच परिवादी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने नाबिद की रिपोर्ट पर हितेश चंदेलिया और 4.5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Post Views: 229
