बीकानेरNidarindia.com




जैसलमेर से चलकर बीकानेर आने वाली ट्रेन में कल रात को एक वृद्ध आया था, जो अचेतन अवस्था में था। उसे रात को लालगढ़ रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर उतारा गया। उसे सामाजिक संस्थान खिदमतगार खादिम सोसायटी और असहाय सेवा संस्थान के सदस्यों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां पर शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार इसका नाम गुरदीप सिंह (82 साल) पुत्र जग्गासिंह है। यह हरियाणा के सिरसा निवासी है। जैसलमेर से बीकानेर आने वाली ट्रेन में आया था।
सूचना मिलने पर रेलवे स्टेशन पहुंचे ख़िदमतगार ख़ादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने पुलिस की निगरानी में बुजुर्ग को पीबीएम अस्पताल पहुंचाकर उसे एच वार्ड में भर्ती करवाया था। जहां पर उपचार के दौरान आज सुबह क़रीब 06ः45 पर उनका निधन हो गया है। इनका शव मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की तलाश जारी है। बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने में असहाय संस्था के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, आसुराम कच्छावा, मो जुनैद, जेठाराम तंवर, रमजान, अब्दुल सत्तार, सोयेब,ज़ाकिर, नसीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
