चुनाव आयोग कर सकता है पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा



बीकानेरNidarindia.com
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की रणभेरी आज बज सकती है। इसके लिए चुनाव आयोग आज दोपहर में पीसी करेगा। सूत्रों की माने तो चुनाव आयोग इस दौरान दोपहर को ही पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा कर सकता है। इस दौरान राजस्थान, तेलंगाना,मध्यप्रदेशए छत्तीसगढ़ व मिजोरम में चुनाव की घोषणा हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि आज इन पांचों राज्यों में आज चुनाव घोषणा का विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा।
पांचों राज्यों में सभी राजनीतिक दल पहले से ही चुनावों की तैयारियों में जोर.शोर से लगे हैं। उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि वर्तमान में राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। तेलंगाना में केसीआर की सरकार राज्य गठन के समय से है। इन पांचों राज्यों में इन दिनों चुनावी गतिविधियों जोरों पर चल रही है।
