बीकानेरNidarindia.com महानगरों की तरह अब बीकानेर जिले में भी रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं। नए प्रकरण में गजनेर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
इसमें व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के करणी नगर निवासी पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह राजपूत ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अनुसार एक युवक ने उनको जान से मारने की धमकी दी है, साथ ही ६० लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव बाजूवाला निवासी गुरसेवकसिंह जटसिख को पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर गिरफ्तार किया है।
जो कि फोटोग्राफी का काम करता है। उसे थाने में पूछताछ की गई, इस पर वह झगडने लगा, इस शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया। इसके खिलाफ धारा 384 और 386 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।