आरोपी से चल रही है पूछताछ, देर रात गश्त के दौरान गिरफ्त में आया




बीकानेरNidarindia.com मादक पदार्थों की खरीद.फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस नकेल कस रही है। बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात को गश्त के दौरान 855-860 आरडी के बीच में एक व्यक्ति से 13 किलो अवैध डोडा पोस्त और चूरा बरामद किया है।
थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि रात में टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तो 860-855 आरडी के समीप जाकिर खान पुत्र गन्नी खान नामक शख्स को पकड़ा इसके पास से डोडा पोस्त बरामद किया गया है। यह कहां से लाया था, कहां जा रहा था, इसकी पूछताछ जारी है। मामले की जांच हदां एसएचओ सुरेश कुमार कर रहे है।
Post Views: 127
