बीकानेरNidarinida.com दीपावली पूर्व विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जा रहा है। ताकि त्योहार पर निर्बाध रूप से बिजली मिल सके। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से बुधवार को 33 केवी और 11 केवी जीएसएस में कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 07 से 10 बजे तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।
यह इलाके होंगे प्रभावित…
एफ. सी. आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, एम.एस. छात्रावास, कसाईयों का मोहल्ला, सखुदरा, रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पजाबगिरोह मौहल्ला, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मौहल्ला, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढ़ी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गरासियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे का क्षेत्र
यहां सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक
वलम्भ गार्डन, माधो सिंह बाड़ी, बी-8 सुदर्शना नगर, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 एवं सेक्टर न 2 का सामने का क्षेत्र मुक्ता प्रसाद नगर का क्षेत्र ।
सुबह 09 से 10 बजे तक
करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, विश्नोई श्मशान भूमि का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।