घर से बिना बताए भाग निकले तीन नाबालिग, दुलमेरा स्टेशन पहुंचे, आरपीएफ ने कब्जे में लेकर किया पुलिस को सुपुर्द - Nidar India

घर से बिना बताए भाग निकले तीन नाबालिग, दुलमेरा स्टेशन पहुंचे, आरपीएफ ने कब्जे में लेकर किया पुलिस को सुपुर्द

अनूपगढ़ के 3-टी चक के निवासी है, पुलिस के साथ परिजन भी लेने के लिए पहुंचे

बीकानेरNidarindia.com अनूपगढ़ के मुकलावा थाना क्षेत्र से मंगलवार रात को तीन नाबालिग बच्चे अपने घर से भाग निकले। यह भटकते हुए ट्रेन में चढक़र दुलमेरा स्टेशन पर उतर गए। इस दौरान गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों ने उन्हें देखा। बच्चों के पास जाकर पूछताछ शुरू की तो तीनों बच्चों ने बताया कि वो अनूपगढ़ के 3-टी चक के निवासी है और मंगलवार को अपने घर से बिना बताए ही भाग निकले थे। रेलवे सुरक्षा बल के लालगढ़ के सहायक उपनिरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि बच्चों के घर से भागने के बाद उनके परिजन कल से खौज रहे थे।

इस दौरान परिजनों ने मुकलावा थाने में अपहरण की आशंका में रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी थी। बच्चे संभवत बठिण्डा ट्रेन में बैठकर आए है, दुलमेरा स्टेशन पर दूसरी साइड उतर गए। प्लेटफार्म पर जब यह इधर-उधर लावारिश घूम रहे थे, तो कांस्टेबल शेर सिंह ने इनको देखा और पूछताछ शुरू की। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर तैनात राजवीर सिंह को इसकी सूचना दी। इसके बाद निरीक्षक नवीन कुमार राही के निर्देश पर रेलवे स्टेशन दुलमेरा पहुंचे। आरपीएफ ने मुकलावा थाने के एएसआई राजेन्द्र सिंह को अवगत कराया। देर रात को एक एएसआई के साथ बच्चों के परिजन भी दुलमेरा पहुंचे, तो रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए बच्चों को मुकलावा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

अपहरण की आशंका में दर्ज मामला
अनूपगढ़ के मुकलावा थाने में तीनों बच्चों परिजनों ने अपहरण की आशंका में मामला दर्ज करवा रखा है। इस कारण आरपीएफ ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों बच्चों को उनके पजिरनों की मौजूदगी में एक बारगी मुकलावा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *