बीकानेरNidarindia.com
शिक्षा विभाग में अब डीपीसी के मामलों में देरी नहीं होगी। इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। शिक्षा निदेशक कानाराम ने एक आदेश जारी कर इसके लिए डीपीसी अनुभाग के लिए ग्रुप अधिकारी और तीन में नए प्रभाग अधिकारी नियुक्त किए हैं। लंबे समय से अटके हुए डीपीसी के मामलों का निस्तारण किया जा सके। साथ ही आगे से समयबद्ध ढंग से किया जा सके।
मामले की गंभीरता को देखते हुए निदेशक की ओर से जारी आदेश के अनुसार डीपीसी अनुभाग अधिकारी संयुक्त निदेशक भीखाराम प्रजापत अब गु्रप अधिकारी रहेंगे। इनके अलावा तीन अलग-अलग प्रभाग बनाए गए हैं। ये प्रभाग अलग-अलग पद एवं पात्रता के अनुरूप डीपीसी का काम देखेंगे।
यह प्रभाग बनाए…
डीपीसी का काम सुचारु रूप से किया जा सके इसके लिए तीन अनुभाग बनाए गए है।
प्रभाग-01 अनुभाग अधिकारी श्रवणराम चौधरी। प्राध्यापक एवं समकक्ष सवर्ग, उप-प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य समकक्ष पदों की डीपीसी से जुड़ा काम।
प्रभाग-02: अनुभाग अधिकारी श्यामसुंदर व्यास। जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक, अतिरिक्त निदेशक पदों की डीपीसी का काम।
प्रभाग-03: अनुभाग अधिकारी सोनिया शर्मा। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों की डीपीसी संबंधी कार्य। निजी सहायक-1, अतिरिक्ति निजी सचिव, निजी सचिव एवं वरिष्ठ निजी सचिव पदों की डीपीसी संबंधी काम। अराजपत्रित कार्मिकों की समस्त डीपीसी एवं मॉनिटरिंग संबंधी काम देखेंगे।
इसके अलावा शक्षा निदेशालय में कार्यव्यवस्थार्थ लगाए गए बाड़मेर के सीबीईओ किशनदान चारण को डीपीसी प्रभाग में सह प्रभारी बनाया गया है।