आस्था : आशापुरा में धर्मशाला के लिए 3 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित - Nidar India

आस्था : आशापुरा में धर्मशाला के लिए 3 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित

होंगे धर्मशाला, गौशाला सहित सामुदायिक विकास के कार्य…

बीकानेरNidarindia.com पोकरण स्थित आशापुरा में होंगे विकास कार्य। मंदिर के पास धर्मशाला, गौशाला सहित सामुदायिक विकास के लिए सरकार ने 3000 वर्गमीटर भूमि आंवटित की है। बीकानेर के आशापुरा सेवा समिति पोकरण ट्रस्ट के नाम पर आबंटित यह भूमि रिजर्व प्राइस से 10 प्रतिशत रेट पर दी जाएगी। इस निर्णय पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित आशापुरा माता के भक्तों, यात्रियों ने खुशी जताई है। साथ ही शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम के विधायक डा.बी.डी.कल्ला का आभार माना है।

स्वायत्त शासन विभाग के विशिष्ट सचिव हृदयेश कुमार शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कैबिनेट में लिए गए फैसले के आधार पर यह आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि खसरा नंबर 1124 में सामुदायिक भवन व सार्वजनिक धर्मशाला के लिए आरक्षित से 10 प्रतिशत दर पर जमीन आवंटित की गई है।

बीकानेर में आशापुरा सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने इस पर खुशी जताई। ट्रस्ट के गिरीराज बिस्सा, गजानंद बिस्सा के अनुसार यात्रियों की सुविधा और धर्मार्थ उपयोग के लिए जमीन की जरूरत महसूस की जा रही थी। शिक्षामंत्री डा.बी.डी.कल्ला से इस संबंध में आग्रह किया। उन्होंने सरकार की तरफ से कैबिनेट निर्णय करवाकर जमीन आवंटित करवाई । ट्रस्ट के पदाधिकारी-कार्यकर्ता मंगलवार को आशापुरा जाएंगे और इस संबंध में आगे की कार्रवाई करेंगे।

आशापुरा भण्डारा सेवा समिति की बैठक आठ को

नवरात्रा मेले में भंडारा चलाने वाले आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से 22 से 25 अक्टूबर तक भंडारा सेवा दी जाएगी। इस लिहाज से सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक आठ अक्टूबर को होगी। सचिव रामेश्वर लाल बिस्सा के मुताबिक इस बैठक में सदस्यता शुल्क, प्रसाद वितरण से लेकर सफाई तक के सभी इंतजामों पर बात होगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *