- विधायक सूर्य कांता व्यास पर किया था कटाक्ष
- चेताया-करेंगे पुष्करणा बाहुल्य क्षेत्रों में विरोध
बीकानेरNidarindia.com भाजपा में आजकल बयानबाजी की बयार चल रही है। बीते दिनों कैलाश मेघवाल और अर्जुनराम मेघवाल के बीच विवाद रहा। तो कैलाश मेघवाल को पार्टी से जाना पड़ा। अब जल संसाधन मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत की ओर से किए गए एक कटाक्ष के बाद वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास ने जुबानी जंग छेड़ दी है।
सूर्यकांता पर किए गए कटाक्ष के बाद बीकानेर में पुष्करणा समाज के प्रतिनिधियों ने शेखावत की निंदा की है। बीकानेर में राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग और अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद सहित समाज की संस्थाओं ने मंत्री के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है। राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के अध्यक्ष बीजी बिस्सा ने कहा कि मंत्री गजेन्द्र सिंह का बयान अशोभनीय है जिसमें उन्होंने विधायक सूर्यकांता को कहा है कि बड़ी उम्र में बच्चों के समान हो जाते हैं। संगठन इसका विरोध करता है।
उक्त बयान पर केन्द्रीय मंत्री माफी मांगें। अपनी पार्टी की वरिष्ठ नेता के लिए ऐसा बयान शोभा नहीं देता है। पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए कहा है कि सूर्य कांता जोधपुर की सर्वमान्य नेता होने के साथ-साथ पुष्करणा समाज की शिरोमणी है। ऐसे में पुष्करणा समाज मंत्री के इस बयान की निंदा करता है। सूर्य कांता ने जो भी कहा है, वह कुछ सोच समझ कहा होगा। पदाधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कई नीतियों की प्रशंसा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं।
करेंगे पुष्करणा बाहुल्य क्षेत्र में विरोध
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद ने भी केन्द्रीय मंत्री के बयान की निंदा की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप किशोर व्यास और राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र किराड़ूू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बयान का हम विरोध करते हैं और उक्त बयान पर मंत्री माफी मांगे। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा है कि आप केन्द्रीय मंत्री हैं, ऐसे में आपकी पार्टी की वरिष्ठ नेता के लिए ऐसा बयान शोभा नहीं देता है। चेताया है कि यदि मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद राजस्थान की सभी शाखाओ के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करेगा।