पदयात्रियों को मिलेगी भोजन, चाय-नाश्ता की सुविधा,


बीकानेरNidarindia.com ‘बोल ध्वजाबंदधारी की खम्मा, बोल रामसा पीर बाबे की जय, अजमलघर अवतार की जय…सरीखे जयकारों से आज गोकुल सर्किल क्षेत्र गूंज उठा। अवसर था कोलकाता के श्री रामदेव मित्र मण्डल के दल की रवानगी का। शीतल जल के टैंकर, तीन ट्रक खाद्य सामग्री और 6 अन्य वाहनों की रवानगी हुई।
यहां शुरू हुआ शिविर…
रामदेव मित्र मंडल की और से शुक्रवार से ही पहला शिविर दियातरा में शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में बाप, कानजी सिढ्ढ और डालीबाई में सेवा शिविर लगाया जाएगा। जहां पर चाय, नाश्ता, भोजन, चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के व्यास, बीकेईएसएल के अर्पण दत्ता, सुरेन्द्र चौघरी, सेवादल कांग्रेस के कमल कल्ला, सुभाष डागा, एसके आचार्य, ममू महाराज, मण्डल अध्यक्ष अनिल चितलांगिया, सचिव पूनम रंगा ने रवानगी से पूर्व पुष्करणा स्टेडियम के समीप बाबा रामदेवजी की महाज्योत की। पूजा अर्चना के बाद रवानगी हुई।

यहां लगेंगे शिविर
शिविर दो दिन दियातरा, दो दिन कानजी की सिढ्ढ, शेखासर, डाली बाई में लगाया जाएगा। इस दौरान होलसेल भंडार के पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र व्यास बलदेव व्यास,केशव पुरोहित, गणेश आचार्य, राधा किशन हर्ष, कोलकता से आए बद्री व्यास, विनय पुरोहित, मेघातियी जोशी, श्रीनारायण रंगा, जगदीश हर्ष, राजकुमार मोहता, रमेश व्यास, मनोज ओझा, बिठल आचार्य, डॉ.जय शकर व्यास, मनोज रंगा, बंशी जोशी, अनूप रंगा, शिव शकर व्यास, अशोक रंगा मौजूद थे। गौरतबल है कि पदयात्रियों की सेवा में रामदेव मित्र मंडल की अनवरत फेरी चल रही है।


