पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 170 मोबाइल बरामद किए, 40 लाख रुपए बताई जा रही है कीमत


बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिला पुलिस ने गुम हुए मोबाइल बरामद कर परिवादियों को सौंपे तो उनके चेहरे खिल उठे। पुलिस ने जिलेभर से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए 170 मोबाइल बरामद किए है। इनकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस ने अभियान चलाकर मोबाइल बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि गुम हुये मोबाइल में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों व मजदूरों के है। उक्त अभियान के तहत अन्य राज्य जैसे एमपी , बिहार, यूपी, हरियाणा व देश भर से अन्य राज्यो से भी बरामद किए गए है।
इन थाना क्षेत्रों में बरामद हुए…
साइबर सैल कार्यालय हाजा – 60
पुलिस थाना नयाशहर – 21
पुलिस थाना कोटगेट -20
पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ-09
पुलिस थाना नोखा- 08
पुलिस थाना साइ र्बर-06
पुलिस थाना कोलायत-06
पुलिस थाना खाजुवाला- 05
पुलिस थाना जामसर -05
पुलिस थाना जेएनवीसी-05
पुलिस थाना कोतवाली-04
पुलिस थाना बीछवाल-03
पुलिस थाना नाल-03
पुलिस थाना देशनोक-02
पुलिस थाना एमपी नगर-02
पुलिस थाना पूगल-01





