बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

वर्तमान राज्य सरकार की ओर से संचालित कई नवाचार व स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत जिला अस्पतालों में विशेष क्लिनिक स्थापित कर आमजन को नवीन एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इसी क्रम में डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता द्वारा राजकीय बागड़ी जिला अस्पताल नोखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से संबंधित विशेष क्लिनिक एवं सेवाओं का अवलोकन किया गया। अस्पताल में टाइप-1 डायबिटीज से ग्रसित बच्चों एवं रोगियों के लिए मिशन मधुहारी संचालित किया जा रहा है। वहीं कैंसर रोगियों के लिए कीमोथैरेपी डे-केयर के माध्यम से उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस सेवा उपलब्ध है, जबकि असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए पेलियेटिव केयर सेवा भी संचालित की जा रही है। साथ ही अस्पताल में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) से संबंधित जांच की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए आगामी समय में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में वृद्ध मरीजों के लिए पृथक रामाश्रय वार्ड संचालित किया जा रहा है, जहां बुजुर्गों को समर्पित एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
निरीक्षण उपरांत डॉ. गुप्ता ने अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील बोथरा, डॉ. मुन्नीलाल पिलानिया एवं डॉ. इंदुबाला बिश्नोई के साथ बैठक कर सभी विशेष क्लिनिक एवं सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आमजन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की।






