बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस /फीडर रख-रखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऐसे में आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक
गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, आसपास का क्षेत्र ।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
चौधरी धर्मकांटा बंगला नगर के पीछे, चुंगी बंगला नगर, शिव मंदिर के पास बंगला नगर, ईट मंडी जैसलमेर रोड के पास, सामुदायिक भवन एमडीवी कॉलोनी के पास, ए, बी, सेक्टर एमडीवी कॉलोनी, रामदेव पार्क एमडीवी कॉलोनी के पास का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
सुदर्शना नगर, सांईबाबा मन्दिर का क्षेत्र।






