बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों के तबादले करने की मांग उठाई है। इस संबंध में संगठन ने एक पत्र भेजा है। इसके जरिए बताया है कि

शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांग को लेकर माननीय भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री, श्रीमान वी.श्रीनिवास मुख्य सचिव , माननीय मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री , श्रीमान कृष्ण कुणाल, शिक्षा सचिव ,
श्रीमान सीताराम जाट (आई.ए.एस.), निदेशक महोदय, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर को ईमेल द्वारा पत्र भेजा गया है।शिक्षा विभाग द्वारा राज्य सरकार से अनुमति लेकर स्थानान्तरण प्राचार्य, उपप्राचार्य, लेक्चरार व अन्य ग्रेड के किये जा रहे हैं जबकि मंत्रालयिक अधिकारी एवं कर्मचारी लम्बे समय से अपने स्थानान्तरण की मांग कर रहे हैं उसके उपरान्त भी आज दिनांक तक स्थानान्तरण नहीं किया गया है।
वर्ष 2024-25 में कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों पर डीपीसी की गई थी उसमें पदस्थापन जिले में पद रिक्त होते हुए भी 300 से 500 कि.मी. दूर किया गया था। जबकि एकल महिला, परित्यक्ता, विधवा, एवं असाध्य रोग से पीड़ित कार्मिकों का भी ध्यान में नहीं रखते हुए किया गया था।
इस कारण से ऐसे कार्मिकों को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।इसी प्रकार सीधी भर्ती से नियुक्त कनिष्ठ सहायकों को गृह जिलों से अन्य जिलों में दुरस्थ पदस्थापन दिया गया है वे अल्प वेतन भोगी कर्मचारी हैं अतः उन्हें गृह जिलों में लगाने के आदेश जारी किए जाने की पुरजोर मांग की गई है।






