बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

मादक पदार्थों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। मंगलवार को जेनएवी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त युवक को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 5.27 ग्राम एमडी और 51.30 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है।

थानाधिकारी जेएनवीसी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार आसूचना सकंलन की। वहीं मुखबिर तंत्र को मजबुत किया गया। उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने मुखबिर तंत्र के आधार पर गौतम सर्किल के पास जेएनवी कॉलोनी में नाकाबंदी करते समय बाइक पर सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जा से 5.27 ग्राम एमडी व 51.30 ग्राम अफीम दुध बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। मामले की जांच सुशील मीणा उप निरीक्षक कर रही है।






