बीकानेर : हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां, पोस्टर का हुआ विमोचन - Nidar India

बीकानेर : हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां, पोस्टर का हुआ विमोचन

18 जनवरी को लाल गुफा बस्ती में होगा, निकाली वाहन रैली

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

लक्ष्मीनाथ नगर की लाल गुफा बस्ती में रविवार, 18 जनवरी को छबीली घाटी स्थित सेवा सदन भवन में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आज पोस्टर विमोचन किया गया। साथ ही वाहन रैली निकाली गई।  इस मौके पर त्रि नगर प्रचारक मनोहर सिंह मौजूद रहे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वैद्य किशन आसोपा ने बताया कि हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्व में भी कई जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वाहन रैली के प्रभारी पवन रामावत ने जानकारी दी कि इस रैली में लगभग 70 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वहीं आयोजन समिति के सचिव दिलीप व्यास ने हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया।  योजना के तहत आगामी दिनों में प्रभात फेरी और महिलाओं ने पीले चावल वितरण किए जाएंगे।

हिंदू सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और आयोजन समिति द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं। पोस्टर के विमोचन केअवसर पर नारायण भादानी,हरिकिशन व्यास, प्रदीप रूपावत,जसराज व्यास, राजकुमार व्यास,गणेश सोनी,केशव आचार्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *