बीकानेर : कलेक्ट्रेट कार्मिकों का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह - Nidar India

बीकानेर : कलेक्ट्रेट कार्मिकों का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह

कलेक्ट्रेट के कर्मचारी-अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की धुरी: जिला कलेक्टर

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

जिला कलेक्टर  नम्रता वृष्णि ने कहा कि कलेक्ट्रेट के कर्माचारी-अधिकारी प्रशासनिक व्यवस्था की धुरी है। इनके द्वारा किए जा रहे कार्य सभी कार्मिकों के लिए नजीर होते हैं।

उन्होंने रविवार को जिला पूल गैराज में कलेक्ट्रेट के कार्मिकों के द्वारा आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था का केंद्र होने के कारण कलेक्ट्रेट के कार्मिकों की जिम्मेदारी अधिक होती है। सभी कार्मिक इसके अनुसार पूर्ण गंभीरता से काम करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी सामंजस्य को बढ़ाते हैं।

इस दौरान कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कार्मिक भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने कहा कि नव नियुक्त कार्मिक, इनसे सीख लें और प्रत्येक कार्य का समयबद्ध क्रियान्वयन करने के साथ आमजन के कार्यों के निष्पादन में अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतें।

अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव ने कहा कि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच ऐसे अवसर नई ऊर्जा का संचार करते हैं। अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि नए कार्मिकों को नई तकनीकों की जानकारी होनी भी जरूरी है, जिससे कार्यों का संपादन सुगमता से हो सके।

जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश व्यास ने कहा कि नया वर्ष, नए संकल्पों का अवसर है। इस दौरान राजूवास के कुलसचिव पंकज शर्मा और कोषाधिकारी धीरज जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लीलाधर बोहरा ने आभार जताया।

इस दौरान उप विधि परामर्शी डॉ. हिमांशु भाटिया, शिव कुमार व्यास, मनीष शर्मा, अशोक सिंह, महावीर स्वामी, जितेंद्र सिंह, मनीष जोशी, मनोज व्यास, राजेश किराडू, रमेश तनेजा, हीरालाल चौधरी, धर्मेंद्र बोहरा, विमला रामावत सहित कलेक्ट्रेट के अनेक कार्मिक मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *