बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अवसर पर शुक्रवार को नत्थूसर गेट के बाहर स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों की कुलदेवी माँ उष्ट्र वाहिनी माता का विशेष श्रृंगार किया गया।

मन्दिर में आए दर्शनार्थियों और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों का पंडित शांतिस्वरूप रंगा ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया और मंदिर एवं ऊँट का ऐतिहासिक महत्व बताया गया। पंडित रंगा ने ऊँट के दूध से बने उत्पादनों की जानकारी दी।
शाम को आरती के बाद सुगम संगीत के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैलानियों और दर्शनार्थियों को माँ के भजन सुनाए गए, इसमें विष्णु दत्त रंगा, नवरत्न, हनुमान, गोपाल, बाबू, शंकर, महादेव एवं अनिल ने अपने भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित नमो नारायण ने ढोलक पर संगत दी।
Post Views: 16






