बीकानेर : एक ही छत के नीचे मिलेंगे कई उत्पाद, ट्रेड फेयर एक्सपो शुरू - Nidar India

बीकानेर : एक ही छत के नीचे मिलेंगे कई उत्पाद, ट्रेड फेयर एक्सपो शुरू

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में गुरुवार से ट्रेड फेयर एक्सपो का शुभारंभ हुआ।  इस अवसर पर भंवर कुलरिया और दीपक अग्रवाल (एमडी) बीकाजी ग्रुप ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि इसमें स्थानीय व्यापारियों, उद्यमियों और उद्योगपतियों को अपने उत्पादों व सेवाओं के प्रदर्शन के लिए एक सशक्त और प्रभावी मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस ट्रेड फेयर के माध्यम से न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि नए व्यापारिक अवसरों का भी सृजन होगा।

फेयर में 200 से अधिक स्टॉलों पर ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद मिलेंगे।  यह एक्सपो बीकानेर एवं पश्चिमी राजस्थान के लिए व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।
बी टू बी के माध्यम से उद्योगपतियों, निर्माताओं, थोक व्यापारियों और स्टार्ट-अप्स के बीच साझेदारी व निवेश को बढ़ावा मिलेगा, वहीं B2C (Business to Consumer) के तहत आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों एवं नई तकनीक से सीधे जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, डीआईजी जेल सुमन मालीवाल, जयचंद डागा, अशोक गुप्ता, एडीएम सिटी रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती राठौर अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस मौके पर अध्यक्ष  जुगल राठी, सचिव संजय जैन,  सुभाष मित्तल, जनक हर्ष,  शंकर अग्रवाल, शांति लाल कोचर, कोषाध्यक्ष  रवि पुरोहित, साजिद सुलेमानी, मेघराज गोदारा,   बजरंग सेवग, सत्य नारायण सिंगोदीया, परविंदर सिंह राठौड़, वेद प्रकाश अग्रवाल,   रामदयाल सारण, प्रेम चंद जोशी,  इमरान राठौर, हेतराम गोड़,  विनोद भोजक , रामरतन धारणीय, श्री सुशील थिरानी, कमल कल्ला एवं रत्तन लाल सोमानी मौजूद रहे।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *