बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस रखा है। मुक्ता प्रसाद नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 2 क्विंटल 29.920 किग्रा डोडा पोस्त छिलका और नकदी 19 लाख 9 हजार एक सौ सतर रुपए बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रतीराम किया है।
अनुज डाल वृताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर विजेन्द्र कुमार सीला से टीमों को लगातार प्राप्त हो रही। आसूचनाओं के आधार पर व मुखबीर ईतला पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रतिराम पुत्र डालूराम जांगू जाट, उम्र 37 साल निवासी शुभलाई, लूणकरणसर हाल गणेशजी मंदिर के पीछे, चूंगी चौकी के पास, बंगलानगर निवास स्थान पर दबीश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।







