रेलवे : अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) 2025 -उत्तर पश्चिम रेलवे को मिलेंगी 03 शील्ड और 06 व्यक्तिगत पुरस्कार - Nidar India

रेलवे : अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) 2025 -उत्तर पश्चिम रेलवे को मिलेंगी 03 शील्ड और 06 व्यक्तिगत पुरस्कार

-09 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रदान करेंगे पुरस्कार

बीकानेर, जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।

अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की और से  9 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह (राष्ट्रीय) -2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न जोनल रेलवे को शील्ड से सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को भी प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को 03 शील्ड प्रदान की जाएगी साथ ही 02 अधिकारियों एवं 04 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की और शुक्रवार, 9 जनवरी, 2026 को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2025 में उत्तर पश्चिम रेलवे को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिएसम्पूर्ण कार्यकुशलता के लिए गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड, वैगन मेंटेनेंस शील्ड एवं रनिंग रूम शील्ड ( आबू रोड रनिंग रूम) प्रदान की जाएगी।

साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे की मेघा गोदारा देव-उप मुख्य कार्मिक अधिकारी,  मोनिका यादव-मंडल वाणिज्य प्रबंधक, शिवलाल जयसिंह पुरोहित-सीनियर सेक्शन इंजीनियर, ओंकार-कांस्टेबल,  मुबारिक हुसैन मंसूरी-लोको पायलट एवं  मनोज दुसाद-ट्रैक मेंटेनर को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने  अमिताभ, महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे के कुशल मार्ग निर्देशन में सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) 2025 में प्राप्त ये 03 शील्ड और 06 व्यक्तिगत पुरस्कार उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए गर्व का विषय हैं। यह सम्मान न केवल बीते वर्ष के उत्कृष्ट कार्यों की स्वीकृति है, बल्कि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा भी है।

यात्री सुविधा के लिए गाडी संख्या 04727/04728 (हिसार-भुसावल-हिसार) के फेरों में विस्तार

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के अनुसार  यात्री सुविधा के लिए गाडी संख्या 04727/04728 ( हिसार-भुसावल-हिसार) साप्ताहिक के फेरों में विस्तार किया गया है l इसके तहत प्रत्येक बुधवार को चलने वाली गाडी संख्या 04727 हिसार-भुसावल 07 से 28 जनवरी तक 04 ट्रिप का विस्तार किया गया है।

इसी प्रकार प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली गाडी संख्या 04728 भुसावल-हिसार 08 जनवरी से 29 जनवार तक 4 ट्रिप का विस्तार किया गया है। गाडी संचालन का समय पूर्ववत रहेगा।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *