क्राइम : नकली सोने के गहने बैंक में देकर उठाए लाखों रुपए, मामला दर्ज - Nidar India

क्राइम : नकली सोने के गहने बैंक में देकर उठाए लाखों रुपए, मामला दर्ज

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बैंक में नकली सोने के गहने रखकर लाखों रुपए उठाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण को लेकर यूको बैंक गंगाशहर शाखा के प्रबंधक और प्रमुख अधिकृत अधिकारी रवि आर्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि गंगाशहर निवासी दाऊलाल सोलंकी पुत्र रामेश्वरलाल, रामप्यारी पत्नी रामेश्वरलाल ने 4 सितंबर 25 से 5 जनवरी 2026 तक में बैंक के समक्ष गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रैती से जांच कराए बिना ही मात्र कसौटी पर जांच करवाकर नकली सोने के गहनों को असली बताते हुए परिवादी की बैंक को जानबूझ कर धोखा देने की नियत से नकली सोने के गहने प्रस्तुत कर 18 लाख 87 हजार रुपए का ऋण प्राप्त कर लिया।

आरोप है कि उक्त अभियुक्तों ने आपराधिक षडयंत्र करते हुए नकली सोने के गहने प्रस्तुत कर ऋण हासिल कर बैंक हानि और स्वयं को लाभ पहुंचाया और उक्त ऋण राशि नहीं चुकाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *