“ओळखाण” बीकानेर आर्ट सेन्टर का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ, कलाकारों को प्रोत्साहित करने का प्रयास

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

जूनागढ़ के सामने “ओळखाण” बीकानेर आर्ट का शुभारंभ गुरुवार शाम को हुआ। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कलेक्टर ने इस केन्द्र का अवलोकन करते हुए सराहना की।
ओळखाण आर्ट सेन्टर में एक ही छत के नीचे बीकानेर की नकासी कला, जरी कला, वस्त्रों पर एमोड्री वर्क, उस्ता आर्ट के साथ ही एंटीक आइटम उपलब्ध रहेंगे, वहीं उन्हें यहां पर असली बीकानेरी स्वाद भी देशी-विदेश पर्यटकों को चखने को मिलेगा।
सेन्टर के संचालक अधीराज सिंह ने बताया कि आर्ट केन्द्र खोलने का उद्देश्य यहां के कलाकारों को प्रोत्साहित करना है, साथ ही पर्यटकों को देशी कला, जरी, नकाशी सरीखी कलाकृतियों से रूबरू कराना है। यहां पर एक ही छत के नीचे देशी-विदेशी पावणे कलाकृतियों और एंटीक आइटम ले सकेंगे, साथ ही यहां के “हाउस ऑफ़ नीरझरना रैस्टोरैंट” में बैठकर बीकानेर के देशी स्वाद का जायका भी ले सकेंगे। उन्हें एक शुकून भरा माहौल मिलेगा।


उन्होंने बताया कि यहां पर जरी का कारखाना रहेगा। जहां पर कलाकार बैठकर वस्त्रों पर जरी का काम करेंगे। वहीं राजस्थानी शान “साफा”, शेरवानी भी मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर अधीराज सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, गोपाल सिंह चौहान, राजीव खजांची, संदीप राठौड़, मोहन चौधरी सहित गणमान्य लोग माैजूद रहे।






