बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

कोटगेट पुलिस थाना ने गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे पांच आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से दो धारदार हथियार भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किए है। पुलिस सभी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।

वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट,धीरेन्द्र सिंह ने थाना स्तर पर गठित टीमों ने अभियोग में वांछित जावेद उर्फ मछली पुत्र कालू शेख, उम्र 19 साल निवासी पठानों का मोहल्ला, फड़ बाजार, माजिद पुत्र निसार, उम्र 22 वर्ष, निवासी चुने भट्टे के पास चौखूंटी, आजाद उर्फ कलवा पुत्र कायम सिंधी,उम्र 21 वर्ष,निवासी, हुसैनी मस्जिद के पीछे चौखूंटी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट व गंभीर प्रवृति के कई प्रकरण दर्ज हैं।
ये कोटगेट थाने के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल हैं। उक्त तीनों आदतन अपराधियों के साथी समीर खान उर्फ शेरु शेख,उम्र 21 साल, निवासी हुसैनी मस्जिद के पास और कार्तिक मेहता पुत्र संजीव मेहता, उम्र 21 साल निवासी, खैरपुर भवन के पीछे कमला कॉलोनी, हाल 2 एस 28 पवनपुरी को अवैध धारदार हथियार तलवार व चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गए। पकड़े गए आरोपियों से अनुसंधान जारी है। इन पर हत्या के प्रयास, लूट व गंभीर प्रवृति के 16 प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं।
यहां






